कलेक्ट्रेट कक्ष में शासकीय निकाय डीएमएफ मत की बैठक की गई आयोजित, इन मुद्दों पर की गई बात…

रिपोर्ट- अमर सदाना

अम्बिकापुर – अम्बिकापुर के कलेक्ट्रेट कक्ष में शासकीय निकाय डीएमएफ मत की बैठक आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री व सरगुजा प्रभारी शिव डहरिया शामिल हुए. डीएमएफ बैठक के बाद मंत्री शिव डहरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को भी संबोधित किया.

अम्बिकापुर

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरगुजा प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि पूर्व की भांति जिस प्रकार से डीएमएफ मद का उपयोग किया जाता था उन नियमों को अब बदल दिया गया है और नए नियम बनाए गए हैं.वही मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में 60% राशि दी जाएगी और जो अप्रत्यक्ष क्षेत्र हैं उनके लिए 40% राशि का प्रावधान किया गया है और बचे हुए राशि से लोगों के मूलभूत सुविधा अनुसार खर्च की जाएगी. वही सीसी रोड और अन्य कारों में जहां 100% राशि खर्च की जाती थी उनमें सरकार ने प्रतिबंध लगाते हुए अब मात्र 20% राशि ही उपलब्ध कराई गी.

अयोध्या फैसले को लेकर डीएम अखिलेश तिवारी से लाइव टुडे की खास बातचीत

मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा की पिछली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार फैलाने के लिए इस प्रकार के नियम लागू की थी जिस में बदलाव करना अति आवश्यक हो गया था. अब नियमों में बदलाव करने के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे क्षेत्रों में विकास कार्य दिखाई देगा.

नए शासकीय निकाय के डीएमएफ मद के नियमों में बदलाव के बाद लोगों को कितना फायदा मिलेगा यह तो आने वाला समय ही बतला सकता है. बरहाल लोगों के मूलभूत सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पुराने लागू सभी नियमों को अब बदल दिया है.

LIVE TV