कलयुगी माँ ने कलेजे के टुकड़ों को कुँए में फेंका
एजेंसी/ बांसवाडा : बाप के कर्मों की सजा बच्चों को मिलने का अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पति के नाजायज रिश्तों से परेशान पत्नी ने अपने कलेजे के टुकड़े दो बच्चों को कुँए में फेंक दिया. इस घटना ने इलाके के लोगों को झकजोर दिया है. घटना 21 अप्रैल की है जहाँ बांसवाडा के खेरवा ग्राम पंचायत के डिंडोरापाड़ा गाँव में एक कलयुगी माँ ने अपने दो मासूम बेटों सुभाष (2) और पिंटू (5) को देर रात को कुँए में जिन्दा फेंक दिया. बच्चों को मारने का कारण पति के नाजायज सम्बन्ध हैं.
आरोपी सीता के पति गजेन्द्र के गाँव की ही एक लडकी से अवैध सम्बन्ध हैं. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. नाजायज सम्बन्धों के कारण सीता पति से दूर जाना चाहती थी, लेकिन दोनों बच्चे रोड़ा बन रहे थे. इसलिए उन्हें रास्ते से हटाना चाहती थी. 20 अप्रैल को सीता को पता चला कि उसका पति उस लडकी को लेकर भाग गया है, तो 21 अप्रैल को सीता बच्चों को जर्जर कुँए पर ले गई और उन्हें कुँए में धकेलने के बाद पीहर चली गई.
जहाँ वह बेचैन रही लेकिन कुछ नहीं बताया. बाद में मामा के यहाँ जोगीमाल चली गई और मामा को सारी घटना बता दी. सीता के मामा उसके ससुराल गये और सारी बात बताई.परिजनों को कुँए में पिंटू की लाश तैरती दिखी.सूचना पर खामेरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को कुँए से निकाला. पुलिस कलयुगी माँ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.