मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ पहुंची 50 करोड़ के पार

मल्टी स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को र‍िलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर और कास्ट को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी ह‍िट होगी. लेकिन फिल्म की पहले द‍िन की कमाई की तुलना में ये कहा जा सकता है कि भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर कलंक को ठंडा र‍िस्पांस मिल रहा है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म ने अब तक 56.65 करोड़ की कमाई की है.

मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' पहुंची 50 करोड़ के पार

फिल्म ने पहले दिन 21.6 करोड़ का बिजनेस किया. गुरुवार को यानी दूसरे दिन फिल्म का आंकड़ा थोड़ा गिरा था. फिल्म ने 11.45 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन गुडफ्राइडे की छुट्टी की वजह से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म ने 11.60 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर शन‍िवार को 12 करोड़ के आस-पास कमाई की.

इन दो युवको का एक छोटा सा प्रयास बचाता है कई लोगों की जान 

फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफ‍िस (यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेल‍िया, यूके) पर अच्छी कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए ल‍िखा, फिल्म ने तीन द‍िन में 19 करोड़ की कमाई की है.

जब से करण जौहर की फिल्म कलंक की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस के बीच इसकी कास्ट को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया और निगेटिव माउथ पब्लिसिटी से काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि कलंक के नाम साल की सबसे बड़ी ओपनर होने का र‍िकॉर्ड दर्ज हो गया है. फिल्म ने पहले द‍िन 21. 60 करोड़ का ब‍िजनेस किया था.

मुजफ्फरनगर में जहरीली शराब ने लील ली युवक की जिंदगी, गांववालों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

2019 में ये रिकॉर्ड इससे पहले करण जौहर के ही प्रोडक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर केसरी के नाम था. केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय (19.40 करोड़ रुपये) है. टोटल धमाल (16.50 करोड़ रुपये) चौथे नंबर पर है. ये फिल्म आलिया और वरुण धवन के करियर में अब तक पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

LIVE TV