मुजफ्फरनगर में जहरीली शराब ने लील ली युवक की जिंदगी, गांववालों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
रिपोर्ट – विजय कुमार / मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में देर रात शराब ने एक युवक की जान ले ली है जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए मेरठ रैफर कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि दोनों युवको को गांव के ही दो शराब तश्करो ने कही से जहरीली शराब लाकर दी थी जिसका सेवन करने से दोनों की हालत बिगड़ गयी।
जिसके बाद उन्हें मेरठ रैफर किया गया जंहा इलाज के दौरान एक युवक आदेश (35) की मौत तो गई जबकि दूसरा युवक कृष्ण जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं । घटना के बाद मोहल्ला वासियों ने आबकारी विभाग पर अवैध शराब तस्करों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले सहारनपुर और यूपी से मिले उत्तराखंड के निकटवर्ती क्षत्रो में जहरीली शराब ने खूब कहर ढाया मगर उसके बाद भी आबकारी विभाग कुंभकर्णी नींद से जागने को तैयार नही हैं।
इस बार शराब से मौत का मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र का हैं जहां दो युवक शराब का शिकार बने, जिसमे से शराब के जाम ने एक युवक की जान लील ली जबकि दूसरा अन्य युवक अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं । बताया जा रहा हैं कि दोनो युवक मौत का ये जाम पिछले कई घण्टो से छलका रहे थे , जिसके बाद शराब का ये जाम इनके लिए मौत का जाम साबित हुआ।
शराब के जाम से एक युवक आदेश निवासी मोहल्ला खटीकान कस्बा मीरापुर की मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक कृष्ण मोहल्ला खटीकान कस्बा मीरापुर अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि दोनो युवको को गांव के ही दो व्यक्तियों गुल्लू और टिल्लू ने कहीं से इन्हें जहरीली शराब ला कर दी थी जिसके सेवन से इनकी हालत खराब हो गई।
भदोही से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने मांगे वोट
बाद में दोनों युवकों को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आदेश की मौत हो गई और दूसरे युवक कृष्ण की हालत गंभीर बनी हुई हैं ।
परिजनों का आरोप है कि ज़हरीली शराब पीने से दोनो की हालत बिगड़ी मोहल्ला वासियों ने आबकारी विभाग पर शराब तस्करों से मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है मोहल्ला वासियों का आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शराब तस्करों से हर महीना मोटी रकम वसूल रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी शराब तस्करों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।