कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बीजेपी में आज बैठक, शामिल होंगे अमित शाह और जेपी नड्डा

कर्नाटक में नई सरकार बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा जल्दबाजी में नहीं हैं। येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह वैकल्पिक सरकार बनाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार रात जगदीश शेट्टार, बसवराज बोम्मई और अरविंद लिंबावली समेत कर्नाटक भाजपा के कई नेता दिल्ली पहुंचे। गुरुवार को ये सभी नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर मंथन होगा।

कर्नाटक में सरकार

विधानसभा में मंगलवार को विश्वास मत हारने के बाद एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जदएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेताओं से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा, मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं।

हम किसी भी समय विधायक दल की बैठक बुलाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। संघ के आशीर्वाद और सहयोग से ही संभव हुआ कि मैं तालुका से राज्य स्तर पर पहुंचा। मैं संघ परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लेने आया था।

बसपा विधायक बोले, आदेश की अवहेलना नहीं

विश्वास मत के दौरान सदन से गायब रहने पर बसपा से निकाले गए विधायक एन महेश ने कहा कि मुझे किसी का पक्ष लेने से रोका गया था। मैंने यही किया। मैंने बहनजी (मायावती) के आदेश की अवहेलना नहीं की।

अंतरिक्ष में भारत के इन दो वैज्ञानिकों ने खोजे 28 नए तारे, देश को मिली एक और सफलता

निर्दलीय विधायकों ने याचिका वापस लेने की गुहार लगाई

कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से उस याचिका को वापस लेने का अनुरोध किया, जिसमें तत्काल फ्लोर टेस्ट की मांग की गई थी। हालांकि कोर्ट ने कोई आदेश देने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी व स्पीकर के वकील अभिषेक मनु सिंघवी कहां हैं? हम उनकी उपस्थिति में आदेश पारित करेंगे। उन्होंने हमारा काफी वक्त लिया है।’

 

LIVE TV