
देशभर में कोरोना का कहर जारी है जिसको ध्यान में रखते हुए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत कई राजनेताओं ने कोरोनी वैक्सीन लगवाई। इसी कड़ी में कर्नाटक के कृषि मंत्री बी सी पाटिल और उनकी पत्नी ने भी कोरोना वैक्सीन की डोज ली। लेकिन इसके लिए उन्हें किसी अस्पताल नहीं जाना पड़ा बल्कि उन्हें किसी वीआईपी की तरह उनके घर पर ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिस से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि उनके ऐसा करने से उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण नियमों का उल्लंघन किया है।

वहीं कर्नाटक के कृषि मंत्री के घर जाकर कोरोना का टीका लगाने वाली स्वास्थयकर्मी को भी इसका खामिजा भुगना पड़ा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंत्री के घर जाकर वीआईपी सुविधा देने के मद्देनजर स्वास्थयकर्मी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। यदि बात करें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉ.के वी त्रिलोक चंद्र की तो उन्होंने बीते 26 मार्च को जारी आदेश में कहा था कि वह ड्यूटी में लापवाही बरतने के आरोप में लंबित जांच तक हावेरी जिला स्थित हिरेकेरुर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेड आर मखंदर को सरकारी सेवा से निलंबित कर रहे हैं।