मुंबई : करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में अपनी लाइफ से जुड़े कई खट्टे-मीठे अनुभव को शेयर किया है. साथ ही करण ने कई राज का खुलासा किया, जो उनके अलावा जिन लोगों के साथ हुआ वही जानते थे. कारण और काजोल के ख़राब हुए रिश्ते के बाद एक और राज से पर्दा उठाया है. यह राज करण और सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान से जुड़ा है. करण ने अपने और करीना के रिश्तों को बुक में लिखा है कि एक समय ऐसा भी था, जब दोनों के हेल्दी रिलेशन में दरार आ गई थी. करण और करीना ने एक साल तक बात नहीं की थी.
करण ने अपने और करीना के रिश्ते
साल 2002 में करण ने करीना को फिल्म ‘कल हो ना हो’ ऑफर की थी. लेकिन इसके लिए करीना ने इतनी बड़ी रकम मांगी ली कि करण के साथ उनके संबंध खराब हो गए.
उस वक्त करीना की फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ तब रिलीज़ हुई थी, जिसे कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था.
करीना का कहना था कि आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल ने फिल्म को फ्लॉप किया है. अब करण जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता. जिस वीकेंड में ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ रिलीज़ हुई थी, उसी समय करण ने उन्हें ‘कल हो ना हो’ ऑफ़र की थी. लेकिन करीना ने खान के बराबर फीस मांगी और करण ने कह दिया सॉरी.
उसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई.
करण के पिता की तबियत खराब होने पर करीना कपूर ने करण को फोन करके उनके पिता का हालचाल लिया. जिसके बाद दोनों की बीच सुलह हो गई.
उसके बाद करण ने करीना को लेकर कई फिल्में ‘गोरी तेरे प्यार में, एक मैं और एक तू, वी आर फैमिली और कुर्बान बनाई.
करण के इस खुलासे के बाद करीना की क्या रिएक्शन आता है. वह बहुत ही इंट्रेस्टिंग होगा. अब आने वाला समय तय करेगा कि रिश्ता मजबूत होगा या बिखर जाएगा.