
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में हरदोई पुलिस को जांच एजेंसियों द्वारा मिले इनपुट के आधार पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को रोककर पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें बनाकर ट्रेन के डिब्बों की तलाशी ली । जांच एजेंसियों द्वारा कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल हत्यारों की फोटो पुलिस को भेजी गई थी।
उन्ही फ़ोटो के आधार पर पुलिस ने ट्रेन के डिब्बों में अंदर जा कर उन संदिग्ध युवकों की तलाश की।जांच एजेंसियों से मिले तीन ट्रेन चेकिंग के इनपुट के बाद पूरी रात भर लखनऊ जाने वाली उन तीनो ट्रेनों की तलाशी का अभियान चलता रहा। अभियान के दौरान एसपी और कई पुलिस अधिकारी ट्रेन में चेक करते हुए लखनऊ चले गए।
हरदोई के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तलाशी की कवायद लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों का पता लगाने के लिए हो रही है। जांच एजेंसियों से हरदोई पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस के जवान लखनऊ जाने वाली ट्रेनों की सघन तलाशी लेने में जुटे हुए हैं।
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल
जांच एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट में कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल हत्यारों के फोटो हरदोई पुलिस को भेजे गए हैं ।यही नहीं जांच एजेंसियों ने तीन ट्रेनों के बारे में भी इनपुट पुलिस को दिया था। जिसके बाद पुलिस संदिध लोगो की फोटो मोबाइल में लेकर के ट्रेन में सवार यात्रियों से उन फोटो का मिलान कराती नजर आयी ।
अभियान के दौरान एसपी और कई पुलिस अधिकारी ट्रेन में चेक करते हुए लखनऊ चले गए। हालांकि पुलिस की इस कवायद में कोई खास सफलता नहीं मिली लेकिन रात भर चले संदिग्ध हत्यारों की तलाश के इस अभियान में ट्रेनों में और यात्रियों में हड़कंप जरूर मचा रहा।