कमलेश तिवारी की हत्या के बाद गुस्साए परिवारीजन का ऐलान, तब तक नहीं होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट- समी अहमद
सीतापुर। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिवार वाले लगातार सरकार पर हमलावर हैं। मृतक कमलेश तिवारी के मामा ने यह ऐलान किया कि शव नहीं फूंकने देंगे जब तक योगी नहीं देंगे हम को जवाब।
मृतक कमलेश की माँ का आरोप है कि नाका पुलिस की जिम्मेदारी थी कहा कि मार के चले गए ।नाका पुलिस सुरक्षा देती थी क्यों नहीं भेजी सुरक्षा।एक भी पुलिस वाला नहीं आया ।पुलिस वालों ने उनके बेटे को मरवा डाला।
कमलेश की माँ ने कहा हमारे पोते को मारा, हमारी बहू को मारा यह धर्म है,इनका गुनाह क्या था।हिंदू होना गुनाह क्या था हिंदू रहाय, हिंदू होना क्या गुनाह है।
यूपी के इस जिले में महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, सामने आई कई गंभीर बातें
उन्होंने कहा आतंकवादी होता हमारा सिर नीचा कर रहा होता चोरी चकारी कर रहा होता तिलांजलि दे देते अपनी जबान काट देते एक शब्द ना बोलते क्या गुनाह था जो मरवा डालिन इनका गुनाह बताएं हम का जवाब दें हमका केवल जवाब चाहिए।