यूपी के इस जिले में महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, सामने आई कई गंभीर बातें

हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में यूपी सरकार की नोडल अधिकारी डिंपल वर्मा ने औचक निरीक्षण किया है इस दौरान डिंपल वर्मा ने महिला अस्पताल व महिला थाने का औचक निरीक्षण किया है महिला अस्पताल थाने का निरीक्षण करते समय नोडल अधिकारी ने कई चीजों का गहनता से निरीक्षण किया है और कई निर्देश जारी किए हैं।

महिला अस्पताल

तस्वीरों में उत्तर प्रदेश सरकार की नोडल अधिकारी डिंपल वर्मा का औचक निरीक्षण हरदोई के महिला अस्पताल में चल रहा है और ठीक उसके बाद उन्होंने महिला थाने का निरीक्षण किया है अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डिंपल वर्मा ने महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की है ।

कमलेश तिवारी मर्डर केस: गुजरात ATS ने केस  सुलझाने का किया वादा, 6 लोगों से पूछपाछ जारी

उनके खाने-पीने का निरीक्षण खाने को चक्कर किया है वही अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर वार्ड और दवाओं के विषय में बड़ी ही गहनता से निरीक्षण किया है उसके ठीक बाद उन्होंने महिला थाने का निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान महिला थाने में तीन तलाक कन्या भ्रूण हत्या महिला छेड़छाड़ के मामले आदि के रजिस्टरों का बड़ी ही गहनता से परीक्षण किया है साथ ही महिला थाने में किसी संतरी की ड्यूटी क्यों नहीं रहती है इस पर उन्होंने एसपी से बात की है निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी साथ रहे ।

 

LIVE TV