कमलनाथ ने एक बार फिर किया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला, बोले-यहां बिना स्वास्थ्य और गृह मंत्री के चल रही सरकार

इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से राजनीति की गलियों में यूं तो शांति बनी हुई है. सभी ने संकट के इस माहौल में देश को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है. लेकिन हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान दिया है शिवराज सरकार के खिलाफ जिससे यह साफ है कि राजनीति में अभी भी गर्मी बनी हुई है. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की ताजपोशी के बाद अभी तक मंत्रिमंडल ने शपथ नहीं ली है.

 

कमलनाथ

 

शिवराज अकेले ही मध्यप्रदेश में सरकार चला रहे हैं. ऐसे में कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र एक राज्य है जहां बिना स्वास्थ्य और गृह मंत्री के ही सरकार चल रही है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी 40 दिन बाद लॉकडाउन घोषित किया गया. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी देरी से कदम उठाए गए.

 

 

 

https://twitter.com/ANI/status/1249250209755881472
कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हर राज्य में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री इस काम में लगे हैं लेकिन मध्यप्रदेश बिना स्वास्थ्य मंत्री के ही चल रहा है. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए बेहतर योजना नहीं बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि आनन फानन में मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली. अगर ऐसे समय में पूरा मंत्रिमंडल होता तो लोगों की बेहतर सेवा की जा सकती थी. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी लॉकडाउन लागू करने में देरी की गई.
LIVE TV