
इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से राजनीति की गलियों में यूं तो शांति बनी हुई है. सभी ने संकट के इस माहौल में देश को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है. लेकिन हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान दिया है शिवराज सरकार के खिलाफ जिससे यह साफ है कि राजनीति में अभी भी गर्मी बनी हुई है. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की ताजपोशी के बाद अभी तक मंत्रिमंडल ने शपथ नहीं ली है.
शिवराज अकेले ही मध्यप्रदेश में सरकार चला रहे हैं. ऐसे में कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र एक राज्य है जहां बिना स्वास्थ्य और गृह मंत्री के ही सरकार चल रही है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी 40 दिन बाद लॉकडाउन घोषित किया गया. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी देरी से कदम उठाए गए.