कपिल शर्मा शो को मिल सकता है सलमान और कटरीना के आने का फायदा, टॉप पर है ‘नागिन’

 

बार्क रिपोर्ट में इस हफ्ते कई टीवी शोज की टीआरपी रेटिंग में उछाल देखा गया तो वहीं कुछ शोज को गिरावट का भी सामना करना पड़ा है. कपिल शर्मा को इस हफ्ते फायदा मिलता दिख रहा है और एक पायदान ऊपर पहुंचे हैं.

kapil sharma

एकता कपूर का सीरियल नागिन को दर्शक एक बार फिर खूब पसंद कर रहे हैं. नागिन नंबर वन पर पहुंच गई है. इसका आखिरी एपिसोड 26 मई को टेलीकास्ट हुआ था. शो के खत्म होने से फैंस के बीच भी निराशा है. माना जा रहा है फैंस सीजन 4 की प्लानिंग कर रहे हैं.

कियारा के किरदार को कम स्पेस देने पर कबीर सिंह के निर्देशक ने दिया ये जवाब …

नंबर दो पर पर भी एकता कपूर ही काबिज हैं. कसौटी जिंदगी की 2 में इस वक्त कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिसे दर्शक भी पसंद कर रहे हैं.  हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि सीरियल में जल्द ही कोमोलिका की मौत होने जा रही है. चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

सीरियल कुमकुम भाग्य को तीसरा नंबर मिला। फैंस सीरियल में अभी और प्रज्ञा के बीच समझौते को लेकर उत्साहित हैं। लंबे समय के बाद दोनों मिलने जा रहे हैं ऐसे में सीरियल में काफी मेलोड्रामा देखने को मिलेगा.

टीआरपी की लिस्ट में कुंडली भाग्य को नंबर 4 स्थान मिला। शो में फिलहाल शादी का दौर चल रहा है। पिछले हफ्ते यह शो दूसरे नंबर पर था। आने वाले एपिसोड में आप देख सकेंगे कि प्रीता मुसीबत में फंसी हैं ऐसे में पृथ्वी मदद करेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

द कपिल शर्मा शो को एक पायदान का फायदा मिला है. छठे नंबर से यह शो पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। माना जा रहा है इस हफ्ते सलमान खान और कटरीना के शो में आने से इसे और फायदा मिलेगा.

LIVE TV