
मुंबई : भले ही कपिल शर्मा के तारे जमीन पर हों लेकिन उन्हें एक बहुत ही बड़े अवार्ड से नवाजा जाएगा. कपिल को ‘दादा साहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड’ दिया जाएगा. कपिल शर्मा को ये अवार्ड दूसरी बार दिया जा रहा है. साल 2014 में भी कपिल को इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
कपिल के साथ इन सेलेब्रिटीज को दादा साहेब अवार्ड दिया जाएगा. प्रियंका चोपड़ा, कपिल शर्मा, जूही चावला के साथ गुलशन ग्रोवर, डायरेक्टर नितेश तिवारी, म्यूजिक डायरेक्टर आनंद-मिलिंद और मराठी फिल्मों के निर्देशक राज दत्त को दिया जाएगा.
एक स्पेशल कैटेगरी में सुरेश ओबेरॉय और उनके बेटे विवेक ओबेरॉय को भी सम्मानित किया जाएगा. दादा साहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन 1 जून को सबअर्बन ऑडिटोरियम में किया जाएगा.
कपिल शर्मा को साल 2014 में भी यह अवॉर्ड मिल चुका है. उस समय कपिल यह अवॉर्ड लेने स्टेज पर बहुत देर से पहुंचे थे. उस समय तक ज्यादातर दर्शक अपने घर जा चुके थे. कपिल ने देर से पहुंचने के लिए अफसोस जताया गया है. उन्होंने इस पर भी हंसी-मजाक किया. कपिल ने कहा था, ‘ऐसा कैसे हो रहा है कि मुझे दादा साहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड मिल रहा है और कोई मेरे लिए चीयर नहीं कर रहा है.’
इस फंक्शन पर पहलाज निहलानी विशेष गेस्ट होंगे. इसके अलावा राज्य कैबिनेट मंत्री सुभाष देसाई और मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर भी मौजूद होंगे.