कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली : भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की आज (शुक्रवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। इस मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को कनाडा के पीएम की भारत और कनाडा के बीच संबंधों को लेकर प्रतिबद्धता की सराहना की।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुझे उम्मीद है कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के दौरे का आंनद लिया होगा। उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है।’
पीएम ने 2015 के अपने कनाडा दौरे की एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें एला और जस्टिन ट्रूडो पीएम मोदी के साथ दिख रहे हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कल होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत तथा कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं।’
ट्रूडो और उनके परिवार ने किए जामा मस्जिद के दीदार
इससे पहले गुरुवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनका परिवार ऐतिहासिक जामा मस्जिद गए थे। ट्रूडो एक सप्ताह की भारत यात्रा पर हैं और देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में शुमार की जाने वाले जामा मस्जिद में वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पहुंचे और वहां करीब 30 मिनट गुजारे।
बुधवार को ट्रूडो ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी और स्वर्ण मंदिर में माथा टेका था। पीएम ट्रूडो ने मुंबई और अहमदाबाद का भी दौरा किया था।
खालिस्तानी आतंकी को रात्रिभोज का आमंत्रण देने से हुआ विवाद
उल्लेखनीय है कि ट्रूडो की यह यात्रा दोषी करार दिए गए खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को एक रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किए जाने के कारण विवाद में घिर गई। नुकसान की भरपाई का प्रयास करते हुए कनाडाई उच्चायुक्त नादिर पटेल ने आयोजित रात्रिभोज के लिए जसपाल अटवाल का निमंत्रण रद्द कर दिया था। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस बात की जांच कराएगी कि अटवाल भारत कैसे पहुंचा।