कठौता झील को पानी मिलना बंद होने से बढ़ गयीं जलकल विभाग की मुश्किलें

रिपोर्ट- आशीष सिंह/LUCKNOW

शारदा नहर से कठौता झील को पानी मिलना बंद हुआ तो इसका असर दिखने लगा है। चिनहट स्थित तीसरे जलकल (कठौता झील) से अब एक घंटे की हर दिन कटौती हो रही है।

पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से कठौता झील को पानी मिलना बंद हुआ है। फिलहाल इस स्थिति से निपटने में समय लगेगा।

कठौता झील को पानी मिलना बंद

जलकल ऑपरेटर संजय का कहना है कि गोमतीनगर और इंदिरानगर में 105 नलकूपों से आपूर्ति की जाती है। दरअसल सात-आठ साल पहले गोमती नगर और इंदिरा नगर इलाके को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए तीसरे जलकल की स्थापना की गई थी।

कठौता झील में 80 एमएलडी का तीसरा जलकल बनाया गया था, लेकिन पानी का इंतजाम न करने से जलकल को सिंचाई विभाग की नहर के भरोसे से ही रहना पड़ता है। 130 किलोमीटर दूर शारदा नहर से कठौता झील में पानी आता है।

कानपुर में मानसिक विक्षिप्त पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बाद में दी खुद की जान

साल में दो-तीन बार नहर की सफाई होने और सिंचाई बंद होने के समय नहर को बंद कर दिया जाता है, जिससे गोमती नगर और इंदिरा नगर में पानी का संकट गहरा जाता है।

LIVE TV