ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड भी फतह, 10 साल बाद कीवियों से जीती वनडे सीरीज
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ 10 साल बाद बाइलेट्रल वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया। भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी।
अब भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 37 वनडे में से 13 जीत लिए हैं, 21 में उसे हार मिली है। इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 1976 से खेल रहा है। न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली हैं। उसे 4 सीरीज गंवानी पड़ी है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (62) और कप्तान विराट कोहली (60) के अर्धशतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 49 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए 244 रनों का टारगेट मिला।
न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 93 रन बनाए जबकि टॉम लाथम ने 51 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले)
भाजपा के सांसद ने कर डाली प्रियंका की तारीफ, भाजपा के लिए खड़ी हुई मुश्किलें
भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 1976 से द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। उसकी यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। इसमें वह अब तक सिर्फ एक सीरीज जीत पाई है। टीम इंडिया ने मार्च 2009 में पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। उस सीरीज का चौथा वनडे बेनतीजा रहा था।