ऑनलाइन मिलेंगे लखनऊ महोत्सव के टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में आगामी 25 नवम्बर से शुरू हो रहे ‘लखनऊ महोत्सव’ के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी। इस बार महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए नये व प्रतिष्ठित कलाकारों का चयन किया जाएगा।
मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार ने गुरूवार को लखनऊ महोत्सव समिति की बैठक में पंतगबाजी को झूलेलाल पार्क के अतिरिक्त जनेश्वर मिश्र पार्क में भी कराये जाने का निर्णय लिया। उन्होंने बीते साल टिकट खिड़कियों पर लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के प्रस्ताव को अनुमोदित किया। इसके अलावा लोगों को महोत्सव स्थल तक ले जाने वाली सिटी बसों के टिकटों के साथ लखनऊ महोत्सव के टिकटों की बिक्री के पुराने अनुभव को उपयोगी पाते हुए उसे पुनः इस वर्ष अपनाये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। कमीश्नर ने बताया कि पांच दिसंबर तक प्रस्तावित महोत्सव अपने निर्धारित स्थान क्षेत्रीय पार्क सेक्टर एल आशियाना निकट बिजली पासी किला में आयोजित किया जायेगा।
बैठक में लखनऊ महोत्सव के थीम का निर्धारण, महोत्सव के ले-आउट, इवेन्ट आयोजन, पतंग प्रतियोगिता, युवा महोत्सव, विन्टेज कार रैली, कुश्ती, राइफल शूटिंग, नाट्य समारोह आदि पर विचार, शिल्प मेले के आयोजन, लखनऊ महोत्सव 2015-16 के आय व्यय पर समिति का अनुमोदन प्राप्त किये जाने, लखनऊ महोत्सव के आयोजनार्थ प्रायोजन राशि पर विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त महोत्सव के कार्यो से सम्बन्धित निविदायें प्रकाशित कराये जाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मुख्य पण्डाल में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। जिसमे 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ महोत्सव कर उद्घाटन किया जायेगा। उद्घाटन अवसर पर सम्भावित कलाकारों के नाम के प्रस्ताव पर विचार करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि विख्यात नये लोगों को लाया जाये और उन नामों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा विचार किया जाये।
इन कलाकारों को बुलाने पर विचार
कविता कृष्णमूर्ति क्लासिकल नाइट कार्यक्रम 26 नवम्बर को, प्रताप फौजदार, कृष्णा सुदेश द्वारा कामेडी नाइट 27 को, उप्र उर्दू अकादमी द्वारा मुशायरा 28 को, बड़ाली बद्रर्स द्वारा सूफी नाइट 29 को। इसी दिन नेहा कक्कड़, अमित मिश्रा, विशाल शेखर अमित त्रिवेदी द्वारा रॉक नाइट कार्यक्रम। 30 को मनोज तिवारी, शारदा सिन्हा, दिवाकर द्विवेदी द्वारा भोजपुरी, अवधी संध्या का आयोजन, 01 दिसम्बर को माका, गुरूदास मान, बादशाह द्वारा पंजाबी नाइट, 02 दिसम्बर को उप्र हिन्दी संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन, 03 दिसम्बर को रूप कुमार राठौर, पंकज उदास द्वारा गजल कार्यक्रम, 04 दिसम्बर प्रीतम, श्रेया घोषल व सुनिधि चैहान द्वारा बालीवुड नाइट, 05 दिसम्बर गिरिजा देवा व पं. हरिप्रसाद चैरसिया द्वारा समापन अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। लखनऊ महोत्सव का समापन राज्यपाल द्वारा किया जायेगा।