बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सुपरहीरोज ने मचाया तूफ़ान

क्या होता है जब सारे सुपरहीरो एक साथ आते हैं? एंडगेम के सारे सुपरहीरोज को देखकर कहा जा सकता है कि जब सारे सुपरहीरो साथ आते हैं तब बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान भी आता है. ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एवेंजर्स एंडगेम अब 200 की कमाई के रास्ते पर है.

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सुपरहीरोज ने मचाया तूफ़ान

क्या होता है जब सारे सुपरहीरो एक साथ आते हैं? एंडगेम के सारे सुपरहीरोज को देखकर कहा जा सकता है कि जब सारे सुपरहीरो साथ आते हैं तब बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान भी आता है. ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एवेंजर्स एंडगेम अब 200 की कमाई के रास्ते पर है.

बागपत में कार से कुचलकर किसान की मौत, टक्कर के बाद खेत में पलटी कार

भारत में सबसे तेज 100 करोड़ कमाने और 150 करोड़ के बेंचमार्क को महज तीन दिन में क्रॉस करने के बाद एंडगेम अभी पहले हफ्ते में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने को आगे बढ़ रही है. चौथे दिन फिल्म की कमाई की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि चौथे दिन यानी सोमवार को एनगेम ने करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस कमाई को जोड़ लें तो भारत में एंडगेम की कुल कमाई 187 करोड़ रुपये के करीब हो चुकी है.

इससे पहले तरण आदर्श ने वीकेंड की कमाई के आंकड़े साझा किए थे. इसके मुताबिक़ एंडगेम ने शुक्रवार को 53.10 करोड़, शनिवार को 51.40 करोड़, रविवार को 52.70 करोड़ की कमाई की. इस तरह भारत में अब तक एंडगेम की कमाई 157.20 करोड़ रुपये है. जबकि फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 187.14 करोड़ रुपये है. एंडगेम पहली फिल्म है जिसने शुरुआती तीन दिन में रोजाना 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

एंडगेम ने तोड़ा मार्वल का ये रिकॉर्ड

तरण आदर्श के मुताबिक़ एंडगेम ने इस सीरीज की पिछली फिल्म एवेंजर्स इंफिनिटी वार की कमाई का ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2018 में रिलीज हुई इंफिनिटी वार 2000 से कुछ ज्यादा स्क्रीन्स पर थी. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 94.30 करोड़ की कमाई की थी.  जबकि 2019 में रिलीज हुई एंडगेम ने 2845 स्क्रीन्स पर 157.20 करोड़ की कमाई की है. एंडगेम का कलेक्शन इंफिनिटी वार के मुकाबले भारत में 66.70% ज्यादा है.

वोट डालने पहुंचे थे शाहरुख खान, बेटे अबराम को साथ ले जाने की बताई ये वजह

एंडगेम को भारत में 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज है. भारत में ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है. फिल्म ने भारत के अलावा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती कमाई के रिकॉर्ड बना दिए हैं. एंडगेम का निर्देशन रूसो ब्रदर्स ने किया है. (जो और एंथोनी) ने किया हजी. एंडगेम में थैनोस की सुपरहीरोज के साथ मुकाबले को दिखाया गया है.

LIVE TV