होली के त्योहार पर एलपीजी गैस की बुकिंग पर मिलेगी ऐसी छूट कि दिल होगा खुश

देहरादून। एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए तेल कंपनियां रसोई गैस सिलिंडर का ऑनलाइन भुगतान करने पर 10 रुपये की छूट दे रही हैं।

एलपीजी गैस

यह स्कीम एक मार्च से चलाई जा रही है। अब तेल कंपनियां इस छूट को बढ़ाकर 15 रुपये देने का प्रयास कर रही हैं। केंद्र सरकार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के विभिन्न स्कीमें चला रही है।

आज रहेगी नज़र : बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज…

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियों ने यह व्यवस्था गत एक मार्च से की है। साथ ही गैस एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि उपभोक्ताओं को इस संबंध में जागरूक करें।

आईओसी के उप महाप्रबंधक प्रभात कुमार वर्मा की मानें तो इस स्कीम से पेटीएम कंपनी को जोड़ने की भी बात चल रही है। यदि वार्ता सफल रही तो ऑनलाइन भुगतान करने पर प्रति सिलिंडर 15 रुपये की छूट दी जाएगी।

 

LIVE TV