फ्लाइट छूटने के कारण केंद्रीय मंत्री ने एयर इंडिया को सुनाई खरी खोटी

एयर इंडियानई दिल्ली: एयर इंडिया की लापरवाही से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने हैदराबाद नहीं पहुँच पाए।  इसके लिए नायडू मंगलवार को एयर इंडिया पर जमकर बरसे। उनका दावा है कि वह विमान रवानगी के निर्धारित समय से पहले ही हवाईअड्डा पहुंच गए थे।

वेंकैया ने कहा कि वह अपराह्न् 1.15 बजे रवाना होने वाले विमान में सवार होने के लिए अपराह्न् 12.30 बजे हवाईअड्डा पहुंच गए थे। उनका कहना है कि उन्हें बताया गया था कि पायलट के न पहुंचने की वजह से उड़ान में विलंब है। आधा घंटा इंतजार करने के बाद वह घर लौट आए। वह जब दोबारा हवाईअड्डा पहुंचे तो विमान रवाना हो चुका था।

वेंकैया ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे हैदराबाद जाने के लिए एयर इंडिया के एआई544 से सफर करना था। मुझसे कहा गया कि यह समय पर रवाना होना है। मैं अपराह्न् 12.30 बजे हवाईअड्डे पहुंच गया था।” उन्होंने लिखा, “13.15 पर बताया गया कि पायलट के न पहुंचने की वजह से विमान रवानगी में विलंब है। मैंने 13.45 तक इंतजार किया। विमान में लोगों का चढ़ना शुरू नहीं हुआ था। मैं घर लौट आया।”

वेंकैया ने कहा, “एयर इंडिया को बताना चाहिए कि ऐसा कैसे हो रहा है। पारदर्शिता और जवाबदेही समय की मांग है। आशा करता हूं कि एयर इंडिया समझता है कि हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं। एक महत्वपूर्ण अपॉइन्टमेंट मिस कर दी।”

एअर इंडिया ने नायडू से मांगी माफी

वेंकैया नायडू से एअर इंडिया ने माफी मांग ली है। एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा, ‘सर, फ्लाइट लेट होने के कारण असुव‍िधा के लिए हम माफी मांगते हैं। पायलट ट्रैफिक जाम में फंस गया था।

LIVE TV