
नई दिल्ली: एयर इंडिया की लापरवाही से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने हैदराबाद नहीं पहुँच पाए। इसके लिए नायडू मंगलवार को एयर इंडिया पर जमकर बरसे। उनका दावा है कि वह विमान रवानगी के निर्धारित समय से पहले ही हवाईअड्डा पहुंच गए थे।
वेंकैया ने कहा कि वह अपराह्न् 1.15 बजे रवाना होने वाले विमान में सवार होने के लिए अपराह्न् 12.30 बजे हवाईअड्डा पहुंच गए थे। उनका कहना है कि उन्हें बताया गया था कि पायलट के न पहुंचने की वजह से उड़ान में विलंब है। आधा घंटा इंतजार करने के बाद वह घर लौट आए। वह जब दोबारा हवाईअड्डा पहुंचे तो विमान रवाना हो चुका था।
वेंकैया ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे हैदराबाद जाने के लिए एयर इंडिया के एआई544 से सफर करना था। मुझसे कहा गया कि यह समय पर रवाना होना है। मैं अपराह्न् 12.30 बजे हवाईअड्डे पहुंच गया था।” उन्होंने लिखा, “13.15 पर बताया गया कि पायलट के न पहुंचने की वजह से विमान रवानगी में विलंब है। मैंने 13.45 तक इंतजार किया। विमान में लोगों का चढ़ना शुरू नहीं हुआ था। मैं घर लौट आया।”
I had to travel to Hyderabad by Air India AI544 which is to depart at 1315 Hrs… was told on time.. reached airport by 1230 Hrs. 1/
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) June 28, 2016
वेंकैया ने कहा, “एयर इंडिया को बताना चाहिए कि ऐसा कैसे हो रहा है। पारदर्शिता और जवाबदेही समय की मांग है। आशा करता हूं कि एयर इंडिया समझता है कि हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं। एक महत्वपूर्ण अपॉइन्टमेंट मिस कर दी।”
Air India should explain how such things are happening. Transparency and accountability are the need of the hour. 3/
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) June 28, 2016
एअर इंडिया ने नायडू से मांगी माफी
वेंकैया नायडू से एअर इंडिया ने माफी मांग ली है। एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा, ‘सर, फ्लाइट लेट होने के कारण असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं। पायलट ट्रैफिक जाम में फंस गया था।
Sir,we deeply regret the inconvenience caused due to flt delay.The pilot was stuck in traffic jam. Enquiry has been ordered.
— Air India (@airindiain) June 28, 2016