नीट परीक्षा पास करके एमबीबीएस की काउंसलिंग में बैठे अभ्यर्थियों को आज पता चलेगा कि उन्हें प्रदेश के किस मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों ने जो च्वॉइस काउंसलिंग में भरी है, उसके मुताबिक कॉलेज आवंटित किए गए हैं।

इसका नतीजा आने के बाद आठ जुलाई से प्रवेश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। काउंसलिंग के पहले राउंड में च्वॉइस भरने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश के संबंध में 12 जुलाई तक हर हाल में रिपोर्टिंग देनी होगी।
कानपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अभी 190 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की तैयारी कर रहा है। एमसीआई ने सीटें बढ़ाने के संबंध में अपना सहमति पत्र भेज दिया है, लेकिन शासन से अभी सहमति नहीं आई है।
इस बार ढाई सौ सीटों पर प्रवेश होंगे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के काउंसलिंग प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि काउंसलिंग में कॉलेज के लिए ऑनलाइन च्वॉइस दे दी गई है।
कंप्यूटर ही उन्हें कॉलेज आवंटित कर देगा। वहीं नए बैच के छात्रों के रहने के लिए ब्वायज हॉस्टल पांच को खाली करा दिया गया है।