
Etah
जनपद एटा में जिलाधिकारी दिखे एक्शन में अलीगंज ब्लाक के ग्राम खरसुलिया में स्कूल का निरीक्षण करते हुए जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओ को सुना। जिलाधिकारी का स्कूल में बच्चों के ऊपर ज्यादा फोकस रहा और पढ़ाई को लेकर छात्र,छात्राओं का आइकियू चेक किया जिसमें स्कूल के बच्चे फेल नजर आए।
जबकि गॉव के प्राथमिक विद्यालय में 5 टीचर होने पर भी बच्चे पढ़ाई में कमजोर मिलने पर स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं राशन डीलर की घटतौली की शिकायत करने वाले कोटेदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
एटा जनपद में जिलाधिकारी सुखलाल भारती का कार्यवाई का सिलसिला लगातार जारी है. अलीगंज के अलीगंज तहसील अलीगंज ब्लॉक के खरसुलिया गांव में जिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाई और स्कूल का निरीक्षण भी किया. जिलाधिकारी ने जिस स्कूल में जन चौपाल लगाई उस स्कूल के बच्चों का भी रियलिटी टेस्ट लिया, स्कूल में 5 टीचर बच्चों को पढ़ाते हैं उसके बावजूद भी बच्चे पढ़ाई में कमजोर दिखे तभी डीएम का गुस्सा फूट पड़ा और सख्ती से टीचरों को फटकार लगाई।
लखीमपुर में कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता में हंगामा, मारपीट की आई नौबत
बताया जा रहा है जो स्कूल का हेडमास्टर है उसकी मां गॉव खरसुलिया की ग्राम प्रधान है स्कूल का हेडमास्टर मां की जगह ग्राम प्रधानी के रूप में काम करता है और उसकी बच्चों के पढ़ाने में रुचि नहीं लेता है वो तो गाँव कु ग्राम प्रधानी चलाने की लोगो ने शिकायत की।
वही जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने हेड मास्टर को सस्पेंड करने के तत्काल आदेश दिए हैं, वही जन चौपाल में जनता द्वारा राशन डीलर के खिलाफ राशन ना देने और घटतौली करने के मामले में जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राशन डीलर के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए राशन कोटे को निलम्बित कर दिया है।