एक्टर ह्यू ग्रांट की कार से चोरी हुआ बैग, तो चोर से वापस मांगी ये चीज़
हॉलीवुड एक्टर ह्यू ग्रांट की गाड़ी से उनका बैग चोरी हो गया है। पैडिंगटन 2 एक्टर ने ट्विटर पर अपील की है कि उनका बैग खोजने में उनकी मदद की जाए। उन्होंने कहा, “मुश्किल ही किसी को पता हो कि मेरा बैग किसने चुराया है लेकिन कृपया उसे मेरी स्क्रिप्ट वापस करने के लिए मनाएं।” ग्रांट ने कहा कि बैग में शायद उनके बच्चों का मेडिकल रिकॉर्ड भी है।
उन्होंने बताया कि ये घटना रविवार रात की है जब उनकी कार यूके में कोच फिल्म्स के बाहर खड़ी थी। अभिनेता ने अपने ट्वीट में उस पते का उल्लेख किया है जहां उनके इस कीमती सामान को लौटाया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उनकी कार से वो स्क्रिप्ट चोरी हुई है जिस पर वह काम कर रहे थे।
In the unlikely chance that anyone knows who broke into my car tonight and stole my bag, please try and persuade them to at least return my script. Many weeks worth of notes and ideas. And perhaps my children’s medical cards. Coach Films ,Ealing St Mary's Ealing Green W5 5EN*
— Hugh Grant 💙 (@HackedOffHugh) January 13, 2019