सालों बाद इस ख़ास वजह से रैंप पर नजर आएंगे एक्टर जितेन्द्र
मुंबई| दिग्गज एक्टर जितेन्द्र और अभिनेता व निर्माता अरबाज खान पशु कल्याण से संबंधित चैरिटी के लिए डिजाइनर अर्चना कोचर के पुरुष परिधान संग्रह को पेश करेंगे। स्मिता ठाकरे के मुक्ति फाउंडेशन द्वारा रविवार को ‘फॉरएवर फ्रेंड्स’ फैशन शो आयोजित किया जाएगा।
कोचर यहां पुरुषों के नए परिधान संग्रह को पेश करेंगी। गायक शान और क्रिकेट खिलाड़ी जहीर खान भी रैंप वॉक करेंगे।
कोचर ने कहा, “मैं मुक्ति फाउंडेशन के साथ मिलकर पशुओं के कल्याण के लिए इस शो को करने पर बहुत खुश हूं। मुक्ति फाउंडेशन का संचालन मेरी प्रिय मित्र स्मिता करती हैं। वह खुद भी पशुओं से प्यार करती हैं। मुझे लगता है कि यह पशुओं के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता का प्रसार करने के लिए एक शानदार अवधारणा है।”
डिजाइनर ने बताया कि ये परिधान समकालीन भारतीय पुरुषों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।