एकता कपूर को लगा झटका,’राधा कृष्ण’ की एंट्री से छिना 1 नंबर तो दूसरा टॉप 10 से बाहर

मुंबई. टेलीविजन क्वीन एकता कपूर को दोहरा झटका लगा है। एक सीरियल पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गया है तो वहीं हाल ही में टॉप 10 में शामिल सीरियल एक बार फिर से लिस्ट से बाहर हो गया। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा सीरियल किस पायदान पर रहा।

नागिन 3 को पीछे छोड़ते हुए इस बार ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल पहले नंबर पर है। इस बार दूसरे नंबर पर ‘नागिन 3’ सीरियल है। जब से यह सीरियल ऑनएयर हुआ है तब से ज्यादातर नंबर एक के पायदान पर था लेकिन इस हफ्ते एक पायदान नीचे आ गया है। वहीं तीसरे नंबर पर ‘कुंडली भाग्य’ है।

चौथे नंबर पर नए सीरियल ‘राधा कृष्ण’ और ‘कुमकुम भाग्य’ है। सीरियल ‘राधा कृष्ण’ टॉप 10 लिस्ट में नई एंट्री है। यह सीरियल कुछ वक्त पहले ही शुरू हुआ है लेकिन लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा। इस लिस्ट में छठे नंबर पर ‘महक’, सातवें नंबर पर ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ है।

वहीं आठवें नंबर पर सीरियल ‘तुझसे है राबता’, नौंवे नंबर पर ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और 10वें नंबर पर ‘निमकी मुखिया’ है। इस बार टॉप 10 की लिस्ट से ‘कसौटी जिंदगी के’ बाहर हो गया है। वहीं ‘बिग बॉस’ सीजन 12 भी जगह बनाने में नाकामयाब रहा। पिछले हफ्ते एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ 10वें स्थान पर था लेकिन इस हफ्ते गिरती टीआरपी की वजह से टॉप 10 से ही बाहर हो गया है।

रणबीर कपूर यश चोपड़ा की यह परम्परा रखेंगे जारी, जानें क्या है वो!

बिग बॉस 12 में 74 वें दिन बहुत ही रोमांटिक नजारा देखने को मिला। दरअसल, बात यह है कि शो की शुरुआत में रोमिल और सोमी खान में आपस में चर्चा चल रही थी। बातों-बातों में वकील रोमिल का सोमी पर दिल फिसल गया और उन्होंने रोमाटिंक अंदाज में सोमी के सामने पॉपुलर रैपर हनी सिंह का एक हिट रैप गा डाला.

बता दें कि रोमिल ने हनी सिंह के फेमस रैप में से एक ‘हाई हील्स’ (पहली बात तो ये जो तू टिक-टोक चलती है) गाया। दरअसल सारा मामला यह था कि रोमिल ने सोमी से काफी पर्सनल बातें की। उन्होंने दीपक को लेकर सोमी खान को छेड़ा और कहा कि वह तुम्हारा क्रश है। तो इस पर सोमी ने पलटवार करते हुए कहा कि ना मैं उसकी क्रश हूं और ना ही वो मेरा क्रश है। इसके बाद घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया गया।

LIVE TV