
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्हें का निधन गुरुवार को हो गया. वह 67 साल के थे. उनके निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर के दी. जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए चंदनवाड़ी श्मशान पर रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीन कपूर खान और आलिया भट्ट पहुंचे चुके हैं. वहीं ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं.
मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन और राहुल रवैल को मौजूद रहने की इजाजत मिली थी
इसी बीच अस्पताल के अंदर के सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि ऋषि कपूर से जुड़ी अस्पताल की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और उनका पार्थिव शरीर निकल चुका है और अंतिम संस्कार हो चुका है.