उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारियों में ठोका शतक, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट में दो साल बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने रिकार्ड बना दिया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में ख्वाजा ने शतक बना कर यह बता दिया की वे किस दर्जे के खिलाड़ी है। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया मैच में अजेय स्थिति में पहुंच गया है। जहां उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 137 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए।

बता दें कि भारत के रोहित शर्मा के बाद उस्मान ख्वाजा टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 में दोनों पारियों में शतक लगाया था।
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक से जुड़े 10 रिकॉर्ड-
- एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा दुनिया के 87 वें बल्लेबाज बने ।
- टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के वॉरेन बार्ड्स्ले ने 1909 में यह कमाल किया था । जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल (लंदन) टेस्ट में दोनों पारियों में शतक बनाया था ।
- भारत की तरफ से विजय हजारे दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय थे । जिन्होंने वर्ष 1956 में यह कारनामा किया था ।
- भारत की तरफ से अभी तक पाँच बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में शतक बनाया है ।
- 3 बार दोनों पारियों में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है ।
- इसके अलावा रिकी पोंटिंग और डेविड वार्नर भी ऐसा कमाल कर चुके है ।
- राहुल द्रविड़ के नाम दो बार दोनों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है ।
- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक – एक बार ऐसा कारनामा किया है ।
- आपको बता दे की क्रिकेट के इतिहास में 87 वां ऐसा मौका है जब किसी बल्लेबाज ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है ।