फरवरी में शिवसेना प्रमुख उद्धव करेंगे जनसभा को संबोधित, मंदिर निर्माण की तारीख होगी तय
शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन की तारीख काशी से तय की जाएगी। इसके लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे यहां जनसभा करेंगे। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में तिवारी ने कहा कि जनसभा के लिए बेनियाबाग मैदान, टाउनहाल मैदान, कटिंग मेमोरियल और जगतपुर डिग्री कॉलेज देखा गया है।
तिवारी ने कहा कि इसकी रिपोर्ट 10 जनवरी को हाईकमान को भेजी जाएगी। 18 से 20 जनवरी के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत की अगुवाई में शिवसेना सांसदों की टीम आएगी। यहां उद्धव के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे।
काशी के अलावा प्रयागराज में कुंभ के दौरान शिवसेना के शिविर में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाएगी। कुंभ के दौरान शिवसेना की धर्मसंसद होगी। इसमें साधु संन्यासी राम मंदिर निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित करेंगे।
पार्टी नेता अरुण पाठक ने कहा कि उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए चंदवक (जौनपुर) में छह जनवरी को बाइक रैली निकाली जाएगी।