उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान, 16 करोड़ मतदाता देंगे वोट

उत्तर प्रदेशनई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी, जिसके मुताबिक गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक चरण में, मणिपुर में दो चरण तथा उत्तर प्रदेश सात चरणों में मतदान संपन्न होंगे। चुनाव आयोग के प्रमुख नसीम जैदी ने नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इन पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा।

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा। यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 73 सीटों पर मतदान होगा।

  • यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा।
  • दूसरे चरण में 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा।
  • तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा।
  • चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा।
  • पांचवे चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा।
  • 6वें चरण में 15 तारीख को नॉमिनेशन की लास्ट डेट है। 4 मार्च को मतदान होगा।
  • सातवें और आखिरी फेज में 7 जिलों में 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक फेज में चुनाव होंगे। 4 फरवरी को पंजाब और गोवा में एक साथ चुनाव होंगे। उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान। मणिपुर में पहला फेज 4 मार्च और दूसरा 8 मार्च को होगा।

 

 

LIVE TV