
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी गोला कस्बे में शनिवार की सुबह दुकान खोल रहे सराफा कारोबारी से होंडा सिटी सवार दिल्ली के बदमाशों ने अस्सी लाख के जेवर लूट लिए। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं गई। व्यापारी भागकर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस की नींद टूटी। इस मामले में लापरवाह इंस्पेक्टर गोला एसएन द्विवेदी को एसपी अखिलेश चौरसिया ने निलंबित कर दिया है।
तमंचा लगाकर बदमाशों ने लुटा
गोला कस्बे के मोहम्मदी रोड पर मनोज गुप्ता की पिंकी ज्वेलर्स के नाम की दुकान है। शनिवार को उनका भाई अभिषेक गुप्ता दुकान खोलने गया था। उसके पास जेवरों भरा बैग था। अभिषेक शटर उठाकर अंदर ही गया था कि एक होंडा सिटी कार आकर दुकान के सामने रुकी।
इससे पहले कि व्यापारी कुछ समझ पाता, पांच लोग दुकान में घुस आए। उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर बदमाश जेवरों भरा बैग लूट ले गए। लूटकांड के बाद भी पुलिस ने सुस्ती दिखाई। व्यापारियों को टहलाया तो लोग भड़क गए। पुलिस के खिलाफ दुकानें बंद हो गईं। लोग गोला इंस्पेक्टर से नाराज थे। रविवार सुबह इंस्पेक्टर गोला एसएन द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया। उनकी जगह पर अशोक पांडे को गोला कोतवाल बनाया गया है।