
सियोल| उत्तर कोरिया ने अपने सबसे सफल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के महज एक सप्ताह बाद रविवार को एक और अज्ञात मिसाइल परीक्षण किया।
उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण
समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, दक्षिण कोरियाई सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, “उत्तर कोरिया ने दक्षिणी प्योंगान प्रांत में प्योंगन्नाम में पकचांग के आसपास किसी स्थान से एक अज्ञात मिसाइल छोड़ी, जो करीब 500 किलोमीटर दूर तक गई।”
उत्तर कोरिया ने 14 मई को ह्वासोंग-12 बैलिस्टिक मिसाइल लांच की थी, जो करीब 30 मिनट तक हवा में रहने के बाद रूस के व्लादिवोस्तोक क्षेत्र में 100 किलोमीटर दक्षिण समुद्र में जाकर गिरी थी।
उत्तर कोरिया जनवरी से सात मौकों पर कम से कम 10 मिसाइल लांच करने का प्रयास कर चुका है।