इस सेल्फी को शेयर करने पर ट्रोल हुईं कृति सेनन, लोगों ने बताया FAKE

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने जांबिया में एक चीते के साथ ली गई सेल्फी साझा की. कृति ने शुक्रवार की रात चीते के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “वह एक सेल्फी चाहता है! ना नहीं कह सकी. जांबिया.” अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कृति एक चीते को साथ लेकर चलते दिख रही हैं और किसी को पानी देते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इन तस्वीरों की जमकर आलोचना की. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड एक दोयम दर्जे का स्थान है. ये पेटा को सपोर्ट करते हैं, लेकिन ये पशु पर्यटन का भी प्रचार करते हैं. यह घृणित है.” किसी ने कहा, “जानवरों पर क्रूरता नजर में आया.” एक अन्य यूजर ने कृति से आग्रह करते हुए लिखा, “जंगली जानवरों को कैदी बनाने को बढ़ावा देना बंद करें.” वहीं, कुछ लोगों ने इस फोटो को फेक बताया.

थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर

कृति सेनन

बता दें, राहुल ढोलकिया की आगामी थ्रिलर फिल्म में काम करने के लिए कृति सेनन ने हामी भर दी है.

नाम का नाम अभी तय नहीं

कृति सेनन

राहुल ढोलकिया की इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है.

सुनिर खेतेर्पाल कर रहे हैं प्रोड्यूस

कृति सेनन

इस फिल्म को सुनिर खेतेर्पाल इसे एज्योर एंटरटेनमेंट के लिए प्रोड्यूस कर रहे हैं.

अगस्त में शुरू होगी शूटिंग

कृति सेनन

अगस्त से राहुल ढोलकिया की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और एक ही शेड्यूल में इसे पूरा शूट कर लिया जाएगा.

अगले साल होगी रिलीज

कृति सेनन
साल 2020 में इसके रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें कृति सेनन के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

LIVE TV