इस मशहूर कॉमेडियन ने लीं अपनी आखिरी सांसे, हॉलीवुड इंडस्ट्री को कहा अलविदा

कई कलाकार ऐसे होते है जो अपनी अदायगी से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ जाते हैं. फिर चाहे वे इस दुनिया में रहे या न रहे, उनकी कलाकारी और अच्छे स्वाभाव से सभी उनको याद करते हैं. हम बात कर रहे हैं  अमेरिका के मशहूर टीवी शो The Carol Burnett Show में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाले शानदार कॉमेडियन टिम कोनवे की जिनका लॉस एंजेलिस में निधन हो गया था. वह 85 साल के थे. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो टिम कोनवे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि उनके दिमाग में पानी भर जाने के कारण उनका निधन हो गया.

tim conve

गौरतलब है कि टिम कोनवे ने The Carol Burnett Show के अलावा और भी कई टीवी शो में अपने अभिनय और कॉमेडी से लाखों दिलों को जीता. उनका जन्म 15 दिसंबर साल 1933 में हुआ था.

एक बार फिर झारखंड में धर्म परिवर्तन का मुद्दा आया सामने, ग्राम प्रधान ने जारी किया ऐसा फरमान

वह अमेरिकी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थे. टिम कोनवे 13 बार एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए और उन्होंने 6 बार एमी अवार्ड जीता. कॉमेडियन के अलावा टिम कोनवे एक अच्छे लेखक और डायरेक्टर भी थे.

LIVE TV