इस बॉलीवुड एक्टर ने की पीएम की जमकर तारीफ़,ज्वॉइन की भाजपा

बॉलीवुड अभिनेता और गायक अरुण बख्शी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह  की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की. अरुण ने कई फिल्म और टीवी धारावाहिकों में काम किया है जिसमें महाभारत भी शामिल है.

 

bjp

बीजेपी ज्वॉइन करने पर अरुण ने कहा कि वह हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का समर्थन करते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ देश की सेवा कर रहे हैं.

 

कार्तिक ने खोले अपने रिलेशनशिप के राज़, अफ़ेयर को लेकर दी सफ़ाई

 

अभिनेता ने आगे कहा कि मोदी जैसा कोई नहीं है और 90 के दशक में अटल बिहारी बाजपेयी के बाद अब देश में कोई ऐसा नेता आया है. वहीं, रमन सिंह ने कहा कि कई अभिनेता और कलाकार बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. अरुण ने 90 के दशक की कई फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदारों से लोगों को प्रभावित किया था.
इन दिनों देश में लोक सभा चुनाव चल रहे हैं और इस बार के चुनाव में अभिनय के क्षेत्र से कई सितारे राजनीति में उतरे हैं. हाल ही में फिल्मी दुनिया से जुड़े कई बड़े कलाकारों में अरुण बख्शी से पहले सन्नी देओल, निरहुआ, रवि किशन भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=LmIO8DZ67dc
LIVE TV