इस देश में होती है खौफनाक रस्म, लोगों की जिंदा किया जाता है दफन…जानें क्यों है ऐसा…
कहते हैं कि भ्रम और अंधविश्वास की कोई सीमा नहीं होती है। इसका किसी एक देश, शहर या प्रांत से रिश्ता नहीं होता है, ये कहीं भी मौजूद हो सकता है।
कोलंबिया के मोंटेरियो प्रांत में एक ऐसा ही शहर है जहां लोग किसी बीमारी को ठीक करने के लिए इंसान को धरती में जिंदा दफना देते हैं।
हाल ही में 18 साल की एना बेलेस्ट्रोस नाम की एक लड़की कॉलेज से घर आते वक्त बिजली गिरने की शिकार हो गई।
इस घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन असहनीय पीठ दर्द में कोई सुधार नहीं हुआ।
दर्द इस हद तक बढ़ चुका था कि एना ठीक से चल भी नहीं पाती थी।
एना की ऐसी हालत देखकर घर के लोगों ने पड़ोस के लोगों से सलाह ली और इसके इलाज का अजीब तरीका खाज निकाला।
घर के लोगों ने घर के गार्डन में एक विशाल गड्ढ़ा खोदा जिसके अंदर एना को डाला गया।
एना की केवल गर्दन को बाहर रखा गया जिससे वह सांसे ले सके और बाकी पूरे शरीर को मिट्टी से ढककर जिंदा दफन कर दिया गया।
ऐसा करने की वजह, लोगों का मानना है कि मिट्टी में बिजली का प्रभाव खत्म हो जाएगा और एना फिर से पहले की तरह चल-फिर सकेगी।
इस चिकित्सा तकनीक में एना को गड्ढ़े के अंदर 3 घंटे तक रहना होता था। ये प्रकिया सप्ताह में 4 दिन होती थी। एना के मुताबिक, ‘डॉक्टर सिर्फ मेडिकल चिकित्सा जानते हैं बिजली चिकित्सा नहीं।
गड्ढ़े के अंदर जाकर इलाज करवाना अजीब जरूर है पर मेरी हालत में इससे सुधार है’।
एना की मां मिलेना का कहना है कि जब वो एना को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रही थी स्थानीय लोगों ने तब ही इस प्राचीनतम पद्धति को इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।
आज है मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक, अनुच्छेद 35 ए पर आ सकता है फैसला..
अपनी बेटी के दर्द को बयां करते हुए मिलेना आगे कहती है.’ मेरी बेटी ठीक से चल तक नहीं सकती।
पैरों में जलन इस हद तक बढ़ चुकी थी कि उसका दर्द देखा नहीं जाता था।
वहीं स्थानीय डॉक्टर्स के मुताबिक इस इलाज में किसी तरह का कोई वैज्ञानिक तर्क नहीं है। ये इलाज की पद्धति स्थानीय लोगों की है।