इस चौकीदार के बारे में जानकर कांग्रेस के उड़े होश, नाम है ‘रोबोट चौकीदार’…

चीन के आविष्कारों में से एक और लेटेस्ट आविष्कार मार्केट में आया है। कुछ दिनों पहले चीन के एक समुदाय ने घर के बाहर एक अनोखा चौकीदार खड़ा किया है। चीन की राजधानी बीजिंग में एक आवासीय समुदाय ने अब तक का पहला ‘रोबोट चौकीदार’ तैनात किया है।

यह रोबोट चौकीदार घर पर आने वालों की तस्वीरें लेने के साथ-साथ उनसे बातचीत भी करने में सक्षम है।

इस चौकीदार के बारे में जानकर कांग्रेस के उड़े होश

यह रोबोट चौकीदार अब बिना पलक झपकाए दिन-रात घर की निगरानी रखेगा।

भारत में जहां मैं भी चौकीदार मुहिम चल रही है वहीं चीन ने रोबोट से अपने घर की सुरक्षा की नई मुहिम चलाई है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग एयरोस्पेस ऑटोमैटिक कंट्रोल इंस्टीट्यूट (बीएएसीआई) के परियोजना निदेशक लियु गांगजुन ने बीते दिन चीन के एक सरकारी अखबार को रोबोट चौकीदार के बारे में जानकारी दी है।

लियु गांगजुन ने बताया कि बीएएसीआई ने चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी की मदद से इसे बनाया है।

लियु ने बताया कि इस रोबोट को ना केवल गैरकानूनी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए बनाया है बल्कि यह लोगों को ज़रूरी जानकारी भी मुहैया कराता है। इस रोबोट को ‘रोबोट मीबाओ’ नाम दिया गया है।

सपना चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, दिल्ली में ग्रहण की पार्टी की सदस्यता…
गौरतलब है कि इस रोबोट का दिसंबर 2018 से अप्रैल 2019 तक परीक्षण किया जा रहा है। रोबोट मीबाओ को अगर कोई भी चीज संदिग्ध लगती है तो वह अलार्म बजाने लगता है। बता दें कि रोबोट मीबाओ मौसम की जानकारी भी साझा करता है। ‘intelligent home’ नाम के एक प्रोजेक्ट के तहत रोबोट मीबाओ को लॉन्च किया गया है।

LIVE TV