इस किक्रेटर ने कहा-मैं अपनी बायोपिक में अपनी वाइफ के साथ काम करना चाहता हूं…
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकतर राज्यो में लॉकडाउन 31मई तक बढ़ा दिया गया है.तो वहीं किक्रेटर अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे है।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बात का खुलासा टबॉलर सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में किया है। उन्होने कहा कि अगर विराट की बायोपिक बनेगी,तो अनुष्का मेरी वाइफ साथ में अभिनय करेगी। इस बात की पुष्टी विराट ने सोशल मीडिया पर एक लाइव फुटबॉलर सुनील छेत्री में कही।
उन्होंने कहा कि वह एक पेशेवर अभिनेता नहीं हैं और उन्हें इस रोल के लिए योग्य भी नहीं समझा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “अनुष्का के साथ मैं खुद बायोपिक जरूर करूंगा. लेकिन मैं इस गलतफहमी को दूर कर दूं कि मैं अभिनय कर सकता हूं. मैं फुटबॉल भी खेल सकता हूं, क्या आप मुझे आईएसएल में खेलने देंगे? ”
देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार, लगातार बढ़ रहे हैं केस…
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह खुद को स्क्रीन पर शानदार तरीके से पेश कर सकते हैं क्योंकि मैं खुद की भूमिका काफी अच्छे से निभा सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि अगर कोई और मुझसे बेहतर भूमिका निभाता है तो बिलकुल ‘निठल्ला आदमी हूं फिर’. लोगों को यह गलतफहमी है कि मैं अभिनय कर सकता हूं. लेकिन जब आपने इतने सारे विज्ञापन किए हैं, तो आपको बस प्वाइंट ए से प्वाइंट बी तक जाने की जरूरत है और कोई भी ऐसा करना सीख सकता है. अभिनय एक कला है. मैं कलाकार नहीं हूं. मैं एक पेशेवर क्रिकेटर हूं. ”
https://www.instagram.com/tv/CASnCuGnV4B/?utm_source=ig_embed
अनुष्का के साथ कई विज्ञापन कर चुके विराट ने कहा कि उन्होंने बुनियादी अभिनय करने की रणनीति तैयार की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शिल्प को जानता हूं. सुनील जब विराट से सवाल जवाब पूछ रहे थे तभी लाइव के बीच में रणवीर सिंह अपना सवाल लेकर आ गए. विराट एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं तो वहीं सुनील भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं. ऐसे में दोनों ने बताया कि कैसे वो बिना टिकट के जब बचपन में बस की सवारी करते थे तो कैसे वो पकड़े जाते थे. इसे सुनते ही रणवीर ने लिखा कि, कप्तान करे सवारी बिना टिकट.
इसके बाद जब विराट ने कहा कि जब गेंद गटर के अंदर चली जाती थी तो वहां से उसे उठाकर खेलते थे. इसके बाद रणवीर ने कमेंट किया कि, चीकू जुगाड़ू नंबर 1.
बता दें कि रणवीर सिंह फिलहाल 83 दी फिल्म में कपिल देव की भूमिक में नजर आएंगे. विराट लेकर वो कह चुके हैं कि वो विराट को काफी समय से खेलते हुए देख रहे हैं. यहां विराट लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में ये नया भारत है और इस नए भारत का ये नया हीरो है. सलाम कप्तान.