इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में मतदान जारी, 5 बजे से शुरू होगी मतगणना
रिपोर्ट- सईद रजा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए आज सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। छात्रों में मतदान को लेकर के खासा उत्साह है और छात्र अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए खासा उत्सुक है।
छात्रों का कहना है की इस बार स्वच्छ छवि और व्यवहार के साथ छात्र हित की लड़ाई लड़ने वाले को छात्रों का प्रतिनिधि बनाया जाएगा जो छात्रों के जायज़ मुद्दों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निभा सके। मतदान के लिए छात्र सुबह से ही लाइन में लगकर चुनाव में प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: रायन स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप, इंक्रीमेंट के बदले पूरी करवाता था अपनी इच्छाएं
वहीं सुरक्षा को लेकर के जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह जगह पर पुलिस पीएसी के साथ आरएएफ की तैनाती की गई है। साथ ही हॉस्टलों के आसपास भी फोर्स तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर और मतदान डालने आए छात्रों का जायजा लिया।