रायन स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप, इंक्रीमेंट के बदले पूरी करवाता था अपनी इच्छाएं
रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली के नामी गिरामी रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि वहीं की शिक्षिका है। शिक्षिका का आरोप है कि प्रिंसिपल चरित्र हीन है और उसकी मांग न मानने पर वह न तो वेतन में इंक्रीमेंट बढ़ाता है बल्कि कई शिक्षिकाओं को स्कूल से बाहर का रास्ता तक दिखला दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रिंसिपल ने मानसिक प्रताड़ना के साथ साथ उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया साथ ही उसे स्कूल में बंधक बनाया। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर न्याय की गुहार लगाई है।
इस कॉलेज का नाम रायबरेली में ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने तक में लिया जाता है। पर जब इस नामी गिरामी स्कूल के प्रिंसिपल पर ही चरित्र हीनता का आरोप लगे तो सवाल उठना लाजमी है। इसी विद्यालय की एक शिक्षिका ने रायबरेली के मिलएरिया थाने पर पहुंच कर आरोपी प्रिंसिपल विनीश नायर पर छेड़छाड़ व अभद्रता का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि इस विद्यालय का प्रिंसिपल चरित्र हीन है और यह सभी शिक्षिकाओं से गंदी गंदी हरकते करता है जो शिक्षिका विरोध करती है उसके फ़र्ज़ी आरोप लगाकर बाहर कर देता है। आज मैंने भी इस सबका विरोध किया तो मुझे स्कूल में बंधक बनाया गया जब मैने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के आने पर मुझे छोड़ा गया।
यह भी पढ़े: ससुराल जाने से पहले यह खबर जरूर पढ़े वरना खड़ी हो सकती है मुश्किल
वहीं पुलिस ने पीड़ित शिक्षका की तहरीर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे मामले में न तो आरोपी प्रिंसिपल मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने को तैयार है और न ही पुलिस।