जब हैरी मेट सेजल’ में होगा पंजाबी और गुजराती की लव स्टोरी का ट्विस्ट
अलीमुंबई | निर्देशक इम्तियाज की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के हाल ही में जारी पोस्टर को खूब सराहा जा रहा है। इस फिल्म के जरिए निर्देशक इम्तियाज अली और शाहरुख खान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं और इस जोड़ी को एक लंबे अर्से बाद पर्दे पर एक साथ देखा जाएगा।
फिल्म में अनुष्का पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म में अनुष्का का नाम सेजल है, जबकि शाहरुख खान पंजाबी युवक हरिंदर उर्फ हैरी का किरदार निभा रहे हैं।
बीते दिनों इस फिल्म की पहली झलक सामने आई थी। इतना ही नहीं फिल्म के नए नाम के साथ दो पोस्टर एक साथ सामने आए हैं।