इजराइल की खूबसूरती ने जीता था पहली बार इंडिया का दिल!
मुंबई: आजाद भारत का पहली बार कोई पीएम इज़राइल की यात्रा पर है. इस दौरे के चलते पीएम मोदी दुनिया भर की सुर्खियों में छाए हैं. तो ये जानना आपके लिए वाकई में दिलचस्प होगा कि इजराइली मूल की भारतीय यहूदी लड़की भारत की पहली मिस इंडिया बनी थी.
बीते दिनों मिस इंडिया 2017 का खिताब हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने जीता था. मिस इंडिया की प्रतियोगिता का आयोजन साल 1964 से किया जा रहा है. आजाद भारत की पहली मिस इंडिया भारतीय नहीं थी. वह एक इंडियन यहूदी लड़की थी, जिसका इजरायल से गहरा कनेक्शन था.
पहले मिस इंडिया कांटेस्ट का आयोजन कोलकाता में हुआ था. इस कांटेस्ट में ईस्थर विक्टोरिया अब्राहम ने भी भाग लिया था. ईस्थर के पिता रुबेन अब्राहम एक बिजनेसमैन थे, जो एक बगदादी यहूदी थे. लेकिन बाद में ईस्थर का नाम बदलकर प्रमिला कर दिया गया, जो बहुत मशहूर हो गया.
यह भी पढ़ें : ‘गोल्ड’ के बाद मौनी को मिली दूसरी बड़ी फिल्म
प्रमिला ने 31 साल की उम्र में मिस इंडिया में भाग लिया था. इस उम्र में भी वह इस कांटेस्ट की विनर बनी थीं.
प्रमिला ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. वह मॉडर्न और बेहद खूबसूरत थीं. मिस इंडिया बनने के बाद प्रमिला ने मुंबई का रुख किया और करीब तीस फिल्मों में काम किया. प्रमिला को बॉलीवुड की पहली महिला प्रोडयूसर भी कहा जाता है. प्रमिला ने सिल्वर प्रोडक्शंस नाम का प्रोडक्शन हाउस खोला था. इस बैनर ने 16 फिल्में बनाईं. अपनी फिल्मों की ज्वैलरी और कॉस्टयूम वो खुद डिजाइन करती थीं.
यह भी पढ़ें : शाहरुख को देख फूट-फूट कर रोया जबरा फैन, देखें वीडियो
प्रमिला की मौत 2006 में हुई और उनकी आखिरी फिल्म को उसी साल अमोल पालेकर ने डायरेक्ट किया था.
प्रमिला की बेटी नकी जहां भी 1967 में ईव्स वीकली की मिस इंडिया प्रतियोगिता की विनर बनीं. इस तरह मिस इंडिया बनने वाली मां बेटी की ये पहली जोड़ी थी.
जब 1948 में इजरायल आजाद हुआ तो हजारों लोग वापस चले गए. लेकिन बहुत से भारत में रुक गए. ये पहले कोंकण इलाके के गांवों में रहते थे. उसके बाद मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और कराची जैसे बड़े शहरों में बस गए.
इनमें से एक शाखा बगदादी यहूदियों की थी, जो बगदाद, सीरिया आदि से आकर बसे थे. मुंबई और कोलकाता में बसने वाले यहूदियों ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था.