
बारामुला। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार की सुबह सेना की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।
आतंकियों से मुठभेड़ जारी
बीते कुछ दिनों से कुपवाडा के तंगधार सेक्टर में सेना तलाशी अभियान चला रही थी। सोपोर में सेना के तलाशी अभियान में अभी एक और आतंकी के छिपे होने का शक है।
सेना ने कल घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था। इससे पहले कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में भी बुधवार को सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था। यहां पर तलाशी अभियान अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी के मद्देनजर सेना का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।