
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल में आज(08 सितंबर 2020) से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। आपको बता दें, जन्मभूमि स्थल पर आज से नींव की खुदाई के काम की शुरूआत होने जा रही है। जिसको लेकर सोमवार(07 सितंबर 2020) को लखनऊ से अयोध्या तक हलचल तेज़ रही। इस सिलसिले में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र सोमवार (07 सितंबर 2020) को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचने के बाद वह वहां से अयोध्या को रवाना हो गए।

खबरों के मुताबिक, श्री राम मंदिर की नींव की खुदाई के लिए दो मशीनें रविवार(06 सितंबर 2020) को श्री राम जन्मभूमि परिसर लाई गईं। यह मशीनें भूमि में 100 फुट गहराई तक कुआं खोदने की क्षमता रखती हैं। रिपोर्टस के अनुसार, कानपुर से पहुंची कासाग्रांड मशीन से नींव की खुदाई की जाएगी। यह मशीन पिलर के लिए नींव खोदने में इस्तेमाल की जाएगी। बता दें, करीब 200 मीटर गहराई तक यह खुदाई की जानी है। इस काम के लिए कुछ और मशीनों को भी जल्द ही अयोध्या लाया जाएगा।