
अस्पताल से मिली छुट्टी के बाद आज चुनावी मैदान में लौटेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। व्हीलचेयर में बैठे-बैठे ही रोड शो करने वालीं हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर की चोट अब बेहतर है। आज ममता चुनावी मैदान में वापसी कर रही हैं। खबर है की आज ममता बनर्जी गांधी मूर्ति से हजरा तक व्हीलचेयर में बैठे-बैठे ही रोड शो करने वालीं हैं जिसके बाद वो हजरा में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगी।
बता दें कि बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर ममता मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रहीं थीं जिस दौरान भीड़ के द्वारा धक्के से उनके पैर में चोट आ गयी थी जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार को उनके इलाज में लगीं डॉक्टर ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है और वह ‘‘काफी बेहतर” हैं। चिकित्सकों के मुताबिक़ चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के कारण ममता बनर्जी के बाएं पैर के साथ-साथ दाहिने कंधे, गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी। उनके बाएं पैर में आयी सूजन भी अब कम हो गई है। शुक्रवार शाम को अपनी ‘‘स्थिति में सुधार” के बाद ममता ने डॉक्टरों से बार-बार छुट्टी देने के लिए अनुरोध किया था जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
बता दें कि इस हादसे के बाद ममता ने इसके पीछे साजिश बताई थी। लेकिन अस्पताल से जो वीडियो उन्होंने जारी किया था उसमे उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं बोला।