आग लगने से करीब 500 पेड़ जलकर ख़ाक
मऊ:रानीपुर के बकरी ग्राम सभा में शंकर जी के नाम से 32 बीघा जमीन के जंगल में लगी आग लग गयी है लगभग 5 बीघा जंगल जलकर खाक हो गया है ।जिसमें शीशम के 100 एक्युलिप्तस 150 और बबूल कुल को लगभग 500 पेड़ का हुआ नुकसान घंटो बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड बड़ी मशक्कत से गांव वालों के साथ और फायर ब्रिगेड कि मेहनत से आग पर काबू पाया गया।