आईफा पर भारी सलमान का क्रेज, दीवानी ने कार रुकवाकर ली सेल्फी
मुंबई : आईफा 2017 और सलमान खान सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वह सलमान के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. सलमान एक तरफ आईफा में धमाल मचाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी तस्वीरें में हैं. अब सलमान और फीमेल फैंस की क्यूट तस्वीर इंटरनेट पर सनसनी बनाए हुए है.
न्यूयॉर्क से मेटलाइफ स्टेडियम में पहुंचे लोगों में सलमान के साथ सेल्फी और तस्वीर लेने का बड़ा क्रेज था. अपने इस क्रेज को लेकर कुछ लोगों ने सलमान की कार का पीछा भी किया ताकि वह उनके साथ एक तस्वीर ले सकें.
यह भी पढ़ें : IIFA 2017: सलमान और वरुण ने किया ‘जुड़वा’ डांस
सलमान के फैंस की लिस्ट में अनाघा फाल्गुने का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सलमान के साथ तस्वीर क्लिक की. अनाघा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर को शेयर भी किया,जिसके बाद यह सेल्फी वायरल हो गई है.
सलमान हर बार की तरह इस बार भी आईफा में तहलका मचाए हुए हैं. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं.
आईफा से लौटने के बाद सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. इस फिल्म में सलमान और कटरीना कैफ की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
Thanks for this …the “run” in –#nyc #iifanewyork2017 #iifa was worth it ?❤️❤️❤️???? pic.twitter.com/awwaUGvbUP
— Anagha Phalgune (@anagha_01) July 14, 2017