IIFA 2017: सलमान और वरुण ने किया ‘जुड़वा’ डांस
मुंबई : आईफा 2017 खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. सलमान खान और वरुण धवन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसे देखने के बाद उनके फैंस का दिल भी झूमने लगेगा.
वरुण जल्द ही सलमान की फिल्म जुड़वा के रीमेक में नजर आने वाले हैं. जुड़वा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और इस फिल्म के गाने भी मशहूर हुए थे. इस फिल्म का गाना ‘टन टना टन’ तो याद ही होगा, आज भी लोग खुद को इस गाने पर थिरकने से नहीं रोक सकते हैं तो सलमान और वरुण खुद को कैसे रोकते.
यह भी पढ़ें : आथिया ने गिनाए स्टार किड होने के नुकसान
आईफा में सलमान और वरुण ने इस गाने पर डांस किया. वरुण ने सलमान से एक और बार डांस करने की गुजारिश की लेकिन सलमान ने ये कह कर मना कर दिया कि करेंगे लेकिन अगले आईफा में.
जुड़वा 2 में भी ‘टन टना टन’ गाने का रीमिक्स वर्जन है. वरुण के साथ फिल्म में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस दिखाई देंगी.
आईफा के बाद सलमान भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ की शूट में बिजी होने वाले हैं. इस फिल्म में कटरीना भी सलमान के साथ नजर आने वाले हैं.
Watch @BeingSalmanKhan and @Varun_dvn at #IIFA2017 only on @ColorsTV at 7pm tonight! pic.twitter.com/c4lOp9U2fv
— IIFA Awards (@IIFA) July 16, 2017