अस्पताल में पानी नहीं मिलने से कोरोना संक्रमित महिला की मौत

कोरोना एक बार लोगों को अपने चपेट में तेजी से ले रहा है।अस्पतालो में भी संक्रमित लोगो की हालत बेहाल है, कई अस्पतालों में तो मरीजों को रखने की जगह ही नही है। ऐसे बहुत से परेशानीयां है। जो मरीजों को झेलना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है। यहां एक संक्रमित महिला बेड पर पड़ी है और उसके परिजन वीडियो कॉल पर डॉक्टरों से पानी पिलाने की गुहार लगा रहे हैं।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और वह कोरोना से संक्रमित हो गई है। इस सूचना के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में डाल दिया गया।  उस महिला ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल किया और अपनी परेशानी साझां करने लगी और उस महिला को पानी शक्त जरूरत थी। तभी उसके परिजन वीडियो कॉल पर ही चिल्लाने लगते है। डॉक्टर कहां है उसे फोन दो। मरीज को पानी की बेहद जरुरत है। 

उसके परिजन वीडियो कॉल पर चिल्लाते रह गए मगर अस्पताल का कोई स्टाफ देखने नहीं आया। उस कोरोना संक्रमित महिला की अपने परिजनों से यह आखिरी बातचीत हुई है। इसके बाद उस महिला की  मृत्यु हो गई।

सूरत का यह वीडियो लोगों के सामने आने के बाद जमकर गुस्सा दिखा रहे है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बेवजह कोरोना से लोगों की मौत हो रही है वैक्सीन के आने क्या फायदा जब लोगो की मृत्यु ही हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि बहुत ही दर्दनाक वीडियो है।इस वीडियो को देखकर अस्पतालों के आंखो की पट्टी खोलनी चाहिए।

LIVE TV