
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार हिस्सेदारी ले रही पार्टी एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज लखनऊ के साइंस कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे। यहां हल्ला बोल और ओवैसी जिंदाबाद जैसे नारों के साथ उनका स्वागत हुआ।
असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान
कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों के बीच ओवैसी ने कहा कि हां, मैं भड़काऊ बयान देता हूं क्योंकि 70 सालों से जिल्लत की जिंदगी जी रहे मुसलमानों की आवाज मैंने उठाई है। लोगों को ये भड़काऊ लगता है लेकिन क्या जब कोई नेता इस मुद्दे पर बयान देता है तो उसकी जुबान से फूल झड़ते हैं।
ओवैसी ने ऐलान किया कि वह 15 अगस्त के दिन तिरंगा लहराएंगे और राष्ट्रगान भी गाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले यूपी इलेक्शन में सभी पार्टियों का एआईएमआईएम डटकर मुकाबला करने वाली है।
ओवैसी ने आगे कहा कि मेरी जुबान में कड़वाहट नहीं बल्कि वह हक की बात करती है। ओवैसी ने यहां अखिलेश सरकार से सवाल किया कि यूपी में मुस्लिमों के शैक्षणिक रेट में अंतर क्यों है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यूपी सरकार मुझसे बहुत मोहब्बत करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी के मुस्लिम इलाकों में स्कूल नहीं हैं, न ही सड़के हैं, यह सब अखिलेश सरकार की मेहरबानी है।
आपको बता दें कि आज लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी थे।