
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है वहीं दूसरी तरफ देश की गिरती अर्थव्यवस्था बहुत बड़ा संकट टूट पड़ा है जिसको लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का बंटाधार कैसे हुआ वो सबके सामने है। साथ ही देश-प्रदेश का शासन विज्ञापनों भाषण से चल रहा है
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्थव्यवस्था का बंटाधार कैसे हुआ अब वो पूरी तरह से सामने है। नोएडा में 7000 छोटी व मध्यम आकार की फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं। लाखों लोगों के रोजगार पर ताला लग गया। देश-प्रदेश का शासन विज्ञापनों-भाषण से चल रहा है जिसमें केवल झूठ बोला जाता है।
ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है। जो पाँसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया। GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए।